फर्रुखाबाद: केवल चार दिन लगेंगी आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें

फर्रुखाबाद: केवल चार दिन लगेंगी आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दीपावली पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए 23 से 26 अक्तूबर तक अस्थाई दुकानें लगेगी। चिह्नित स्थानों पर दुकान लगाने के लिए शहर में नगर मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम लाइसेंस बनाएंगे। आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें लगाने के लिए जिले में 25 स्थान चिह्नित किए गए हैं। शहर में 8 स्थान, …

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दीपावली पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए 23 से 26 अक्तूबर तक अस्थाई दुकानें लगेगी। चिह्नित स्थानों पर दुकान लगाने के लिए शहर में नगर मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम लाइसेंस बनाएंगे।

आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें लगाने के लिए जिले में 25 स्थान चिह्नित किए गए हैं। शहर में 8 स्थान, सदर तहसील क्षेत्र में 7, कायमगंज क्षेत्र में छह और अमृतपुर क्षेत्र में चार स्थानों पर अस्थाई दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट को शहर और एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्र में लाइसेंस जारी करने की जिम्मेदारी दी है। प्रत्येक दुकान के बीच की दूरी करीब तीन मीटर होना अनिवार्य है। तेज धमाके वाली आतिशबाजी की बिक्री पर डीएम ने रोक लगा दी है। रात आठ से दस बजे तक आतिशबाजी चलाने का डीएम ने समय निर्धारित किया है।

ये भी पढ़ें-29 नवंबर को होगा ग्रामोदय विवि का दीक्षांत समारोह, कुलपति ने की समीक्षा