Fact Check: राष्ट्रपति भवन में मांसाहारी खाने पर बैन हो गया? यहां पढ़िए सच्चाई

Fact Check: राष्ट्रपति भवन में मांसाहारी खाने पर बैन हो गया? यहां पढ़िए सच्चाई

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की रफ्तार इन दिनों इतनी तेज है कि हम कुछ भी बिना सोचे बातों को सही मानकर उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में अब किसी भी प्रकार के मांसाहारी भोज …

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की रफ्तार इन दिनों इतनी तेज है कि हम कुछ भी बिना सोचे बातों को सही मानकर उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में अब किसी भी प्रकार के मांसाहारी भोज या पेय पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

अब सरकार ने उस पोस्ट के दावे का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में हर प्रकार के मांसाहारी भोज या पेय पदार्थ पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसमें यह भी दावा किया गया कि राष्ट्रपति रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में आरती करेंगी। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुद्ध शाकाहारी हैं, इसलिए राष्ट्रपति भवन में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 4 बजे आरती करेंगी।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार ने OP राजभर को राष्ट्रपति चुनाव में BJP को सपोर्ट करने का दिया इनाम! मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा