काबुल में रक्षा प्रतिष्ठानों के पास विस्फोट, दो लोग घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को रक्षा प्रतिष्ठानों के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गये। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज ने एक लिखित संदेश के माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि पुलिस जिला 10 में (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8:15 बजे एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण में …
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को रक्षा प्रतिष्ठानों के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गये। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज ने एक लिखित संदेश के माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि पुलिस जिला 10 में (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8:15 बजे एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया गया, जिसमें दो लोग घायल हो गये।
धमाका काबुल हवाईअड्डे के पास स्थित एक इलाके में हुआ जहां कई अपार्टमेंट और इमारतें स्थित हैं। इस बीच, अनौपचारिक सूत्रों ने बताया कि घायलों में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी का एक अधिकारी भी शामिल है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि काबुल पिछले कुछ वर्षों में सरकार का विरोध करने वाले तालिबानी आतंकवादियों और इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों के सिलसिलेवार हमलों से प्रभावित रहा है।