अयोध्या: शिक्षक साथी के रुप में चयनित होगें सेवानिवृत्त शिक्षक, करेगें निगरानी

अयोध्या: शिक्षक साथी के रुप में चयनित होगें सेवानिवृत्त शिक्षक, करेगें निगरानी

अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक साथी के रुप में चयनित किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। शिक्षक साथी के रूप में चयनित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी …

अमृत विचार, अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्य की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक साथी के रुप में चयनित किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। शिक्षक साथी के रूप में चयनित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जायेगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन ने इसके लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि चयन के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक साथी के रुप में चयनित होने वाले शिक्षकों की मूल जिम्मेदारी शिक्षण कार्य पर निगरानी रखने के लिए कई जायेगी।

उन्होंने बताया कि इनका एक वर्ष का कार्यकाल होगा। वहीं परफॉर्मेंस के आधार पर होगा नवीनीकरण भी किया जाएगा। शिक्षक साथी के रुप में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को भ्रमण भत्ते के रूप में 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जायेगें। राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर चयन पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कितने का चयन होना है यह समिति द्वारा तय किया जायेगा।

यह भी पढ़ें… बरेली: प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज को लेकर किसान एकता संघ ने दिया डीएम को ज्ञापन

ताजा समाचार

Kanpur: छेड़छाड़ से आहत युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, दो सगे भाइयों समेत अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: केस्को सिस्टम में खराबी, बिजली का बिल देख हैरान हो रहे उपभोक्ता, खामियां दूर करने में जुटे अफसर
कासगंज: गंगा स्नान को गए तीन श्रद्धालु पानी में डूबे, एक की मौत
प्रयागराज: बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़े लोग, राहुल गांधी और अखिलेश यादव बिना भाषण दिए फूलपुर से हुए रवाना, देखें Video
Sunglasses Choosing Tips: धूप का अच्छा चश्मा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान? 
Kanpur: किशोरी संग दुष्कर्म के दोषी को मिली 20 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 40 हजार रुपये का जुर्माना