हरदोई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

हरदोई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई में बुधवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने किया। मेले मे प्रतिष्ठित संस्थाओं/ नियोजकों की ओर से विभिन्न पदों के लिए बेरोजगारों का साक्षात्कार कर, चयनित अभ्यर्थियों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने …
हरदोई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई में बुधवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने किया। मेले मे प्रतिष्ठित संस्थाओं/ नियोजकों की ओर से विभिन्न पदों के लिए बेरोजगारों का साक्षात्कार कर, चयनित अभ्यर्थियों को योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने मेले में प्रतिभाग कर रहे समस्त नियोजकों/ संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्रशिक्षित छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक कंपनियों को इस अभियान से जोड़ने की बात कही। जिससे भविष्य में अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे देश मे बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रारंभ किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त जनपदों में मिशन रोजगार के अंतर्गत रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
पढ़ें: गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी के होटल का निचला तल भी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
मिशन रोजगार की तरफ से प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी व साढ़े तीन लाख युवाओं को संविदा पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई प्रधानाचार्य आर. एस. यादव, कार्यदेशक राबिया अजरा खातून, अखिलेश अग्निहोत्री और वरिष्ठ प्रधान लिपिक दिलीप वर्मा सहित संस्थान के कर्मचारी व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।