France Elections 2022 : लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों, एफिल टावर पर जश्न, दुनिया भर से मिल रही बधाई

France Elections 2022 : लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों, एफिल टावर पर जश्न, दुनिया भर से मिल रही बधाई

पेरिस। फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। उन्होंने मरीन ले पेन को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। बताया जा रहा है कि कट्टर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन ने 41.8 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। एफिल …

पेरिस। फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। उन्होंने मरीन ले पेन को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। बताया जा रहा है कि कट्टर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन ने 41.8 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं।

एफिल टॉवर पर जीत का जश्न 
उधर, मैक्रों की जीत के बाद पेरिस के एफिल टॉवर के पास उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। यहां के चैंप डे मार्स पार्क में एक विशाल स्क्रीन पर आखिरी रिजल्ट जारी होते ही उनके समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी। फिर फ्रेंच और यूरोपीय संघ के झंडे लहराते हुए जश्न मनाया।

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमैनुएल मैक्रों को फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।”

जेलेंस्की ने भी दी मैक्रों को बधाई
मैक्रों की जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी उन्हें बधाई दी। जेलेंस्की ने रविवार को मैक्रों को यूक्रेन का सच्चा दोस्त कहा और उनके समर्थन की सराहना की। फ्रेंच में ट्वीट करते हुए जेलेंस्की ने कहा: “मुझे विश्वास है कि हम संयुक्त जीत की ओर एक साथ आगे बढ़ेंगे। एक मजबूत और एकजुट यूरोप की ओर।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने भी मैक्रों को दी बधाई
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर मैक्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच में बधाई दी। जॉनसन ने ट्वीट कर लिखा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर बधाई। फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। मैं उन मुद्दों पर मिलकर काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।

ओलाफ स्कोल्ज का ट्वीट
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने मैक्रों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मुझे खुशी है कि हम आपस में सहयोग जारी रखेंगे। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- कनाडा और फ्रांस के लिए जरूरी मुद्दों पर काम जारी रखने के लिए आशान्वित हूं।

यूरोप की जीत-ड्रेगी
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रेगी ने एक बयान में कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों की जीत पूरे यूरोप के लिए अच्छी खबर है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लोकतंत्र की जीत, यूरोप की जीत।

ये भी पढ़ें : Nigeria Oil Refinery Blast : नाइजीरिया में तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 लोगों के मरने की आशंका