IPL 2024 : रियान पराग की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 142 रनों का टारगेट

चेन्नई।रियान पराग नाबाद (47) और ध्रुव जुरेल (28)रनों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 142 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
Innings Break!#RR set a target of 1️⃣4️⃣2️⃣ 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
An interesting chase next as #CSK come out to bat soon ⏳
Will #RR defend it to qualify for the Playoffs? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/1JsX9W2grC#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/XgmXMKCU3C
सातवें ओवर में सिमरजीत सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों यशस्वी जयसवाल को कैच आउट कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। जयसवाल ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 24 रन बनाये। इसके बाद नौवें ओवर में सिमरजीत सिंह ने जॉस बटलर को भी पवेलियन भेज दिया। बटलर ने 25 गेंदों में 21 रन बनाये। कप्तान संजू सैमसन (15) और ध्रुव जुरेल (28) रन बनाकर आउट हुये।
जुरेल ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये। रियान पराग ने 35 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद सर्वाधिक (47) रनों की पारी खेली। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की ओर से सिमरजीत सिंह ने तीन विकेट लिये। तुषार देशपांडे को दो विकेट मिले।
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 61वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा यह दिन का मुकाबला है, ओस का फैक्टर नहीं होगा इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। यह सत्र हमारे लिए अच्छा रहा है। एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हम बेसिक चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं, परिणाम पर नहीं। उन्होंने कहा कि टीम में ध्रुव जुरेल वापसी करेंगे।
𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝗼𝗱𝗲 🔛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
💛 🆚 🩷
Let's see which team turns 🔛 the heat in Chennai? 😄
Follow the Match ▶️ https://t.co/1JsX9W2grC#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/yMISI0E3JU
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने कहा कि इस मैच में ड्यू का रोल नहीं रहेगा इसलिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम गेंदबाजी कर रहे हैं या पहले बल्लेबाजी। हालांकि इतनी धूप और गर्मी में करना मुश्किल जरूर होगा लेकिन पिच में अधिक बदलाव नहीं आएगा। मैं और रचिन वापस पारी की शुरुआत करेंगे, मिचेल तीसरे नंबर पर खेलेंगे और थीक्षणा मिचेल सैंटनर की जगह टीम में खेलेंगे।
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals win the toss and elect to bat against @ChennaiIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/1JsX9W2grC#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/gwapMiGSD5
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
चेन्नई : ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षणा और तुषार देशपांडे।
ये भी पढ़ें : एथलीट KM Deeksha ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड