Election Results 2022: गोवा ने बाहरियों को नकार दिया- विश्वजीत राणे

Election Results 2022: गोवा ने बाहरियों को नकार दिया- विश्वजीत राणे

पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की जनता ने ”सत्ता के भूखे बाहरी लोगों” को नकार दिया है। राणे ने वालपई विधानसभा सीट से जीत हासिल की है जबकि उनकी पार्टी शाम तक कम से कम 20 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी। राणे ने …

पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की जनता ने ”सत्ता के भूखे बाहरी लोगों” को नकार दिया है। राणे ने वालपई विधानसभा सीट से जीत हासिल की है जबकि उनकी पार्टी शाम तक कम से कम 20 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी।

राणे ने यहां पत्रकारों से कहा, ”यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के समस्त नेताओं की जीत है, जिनमें हमारे राज्य के नेता भी शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक टीम के तौर पर काम किया, जिसके चलते जीत संभव हुई। आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि ”सत्ता के भूखे बाहरी लोगों” ने गोवा की जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया। आम आदमी पार्टी ने गोवा में दो सीटों पर जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें-

Election Result: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हारे