अयोध्या: स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के आदेश

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में खेल संस्कृति का विकास करने व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल एसएफएस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत नए सत्र में विद्यालयों, छात्रों, खेल शिक्षकों आदि का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
राज्य परियोजना निदेशालय ने सभी डीआईओएस व बीएसए को सूचित किया है कि खेल सुविधाओं के प्रसार व छात्रों के शारीरिक-मानसिक विकास के लिए पीपीपी के अंतर्गत डीपीएस टेक मैनेजमेंट के साथ एमओयू किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जारी आदेश में कहा है कि इस व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए सभी संबंधित अपना पंजीकरण कराएं। सभी संबंधित अधिकारी इसके लिए अपने यहां प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दें। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्या ने बताया आदेश मिला है सोमवार को प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें -पीएम मोदी ने की पूर्वोत्तर में बाढ़ और देशभर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा