डीजीसीए ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए किया निलंबित, जानें वजह

डीजीसीए ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए किया निलंबित, जानें वजह

नई दिल्ली। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के एक विमान के खराब मौसम में गंभीर रूप से हिलने-डुलने और कई यात्रियों के घायल होने की घटना के सिलसिले में विमान के पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यह घटना एक मई को हुई थी। विमान मुंबई से दुर्गापुर …

नई दिल्ली। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के एक विमान के खराब मौसम में गंभीर रूप से हिलने-डुलने और कई यात्रियों के घायल होने की घटना के सिलसिले में विमान के पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यह घटना एक मई को हुई थी।

विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान पर था। उस समय बताया गया था कि विमान के गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आने के कारण उसमें सवार 14 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य घायल हो गए। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विभिन्न उल्लंघनों की वजह से विमान के प्रमुख पायलट का लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पायलट खराब मौसम की स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकता था। इसके अलावा लाइसेंस निलंबित करने के और भी कई कारक हैं। इस कार्रवाई पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) कर रहा था। डीजीसीए के अनुसार मुंबई-दुर्गापुर की इस उड़ान में दो पायलट और चालक दल के चार अन्य सदस्यों समेत 195 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें- Video: ठाकुर का सिसोदिया पर तंज, बोले- अब Manish नहीं, M O N E Y SHH, ‘आप’ की सरकार है बेवड़ी

ताजा समाचार

Myanmar Earthquake : भूकंप प्रभावित म्यांमार में बचाव दल भेजेगा बांग्लादेश, अब तक 1,644 मौतें...3,400 से अधिक लोग घायल और 139 लापता
Kanpur News: सीएसजेएमयू को हासिल हुआ प्रदेश में पहला स्थान, समर्थ पोर्टल पर 90 फीसदी कार्य के लिए मिली शासन में रैंकिंग
बलिया: युवती की आत्महत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पीलीभीत: विभागों ने बजट खपाने में की देरी, 2.32 अरब रुपये खातों में शेष
ईद-नवरात्र पर ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी; कानपुर में मंदिरों और मस्जिदों पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था, जगह-जगह बैरिकेडिंग
लखीमपुर खीरी: नवरात्र व्रत में बने रहें सेहतमंद, गर्भवती महिलाओं के लिए सरल टिप्स