रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी कैडेटों से बड़े सपने देखने का किया आह्वान
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस शिविर 2022 में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों के साथ वीडिया कांफ्रेंस के जरिए शनिवार को बातचीत की और उन्हें बड़े सपने देखने और देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर इस वर्ष के रक्षा मंत्री पदक …
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस शिविर 2022 में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों के साथ वीडिया कांफ्रेंस के जरिए शनिवार को बातचीत की और उन्हें बड़े सपने देखने और देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर इस वर्ष के रक्षा मंत्री पदक और प्रशस्ति कार्ड के विजेताओं की घोषणा की गयी।
रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा कि एनसीसी युवाओं को एकजुट और अनुशासित शक्ति बना देश की एक बड़ी सेवा कर रही है। उन्होंने अपने कैडेटों में एक नेतृत्वकर्ता और सिपाही के गुणों को स्थापित करने के लिए एनसीसी की सराहना की। इस समारोह में डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।
राजनाथ सिंह ने कैडेटों से जीवन में उद्देश्य खोजने और कई एनसीसी पूर्व छात्रों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया जिन्होंने संगठन में सिखाए गए एकता, अनुशासन, सच्चाई, साहस, सद्भाव और नेतृत्व के गुणों को अपनाकर समाज में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि, एनसीसी युवाओं को एकजुट और अनुशासित बल में बदलकर राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा कर रहा है।’
राजनाथ सिंह ने स्वामी विवेकानंद इस संबोधन का उल्लेख करते हुए किया कि ‘आप शेर हैं, आप आत्मा हैं, शुद्ध, अनंत और परिपूर्ण हैं, ब्रह्मांड की शक्ति आपके भीतर है।’ उन्होंने कहा कि, अपने जीवन में कुछ नया करें, नयी ऊंचाइयों पर पर जाने तथा कुछ ऐसा करने का प्रयत्न करें जिसमें आप की सफलता हो और जिससे देश गौरवान्वित हो।’ दिल्ली कैंट स्थित एनसीसी सभागार में एनसीसी कैडेटों ने रक्षा मंत्री को ‘शत शत नमन’ गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी।
इसे भी पढ़ें-
नरेंद्र मोदी ने की मुंबई अग्निकांड के पीड़ितों को सहायता राशि देने की घोषणा