CUET UG 2022 : NTA ने आज होने वाली परीक्षा 53 केंद्रों पर स्थगित की, जानिए नई एग्जाम डेट

CUET UG 2022 : NTA ने आज होने वाली परीक्षा 53 केंद्रों पर स्थगित की, जानिए नई एग्जाम डेट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अगस्त को होने वाली सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा को 53 एग्जाम सेंटर पर स्थगित कर दिया है। एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्थगित परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी जिसके लिए पहले जारी एडमिट कार्ड मान्य …

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अगस्त को होने वाली सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा को 53 एग्जाम सेंटर पर स्थगित कर दिया है। एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्थगित परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी जिसके लिए पहले जारी एडमिट कार्ड मान्य होंगे।

एनटीए ने प्रभावित छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा देश भर के 489 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इसकी शुरुआत 4 अगस्त को हुई थी।

सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी की वजह से स्थगित की गई हैं। एनटीए का कहना है कि वे छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्थगित हुई परीक्षाओं को सही तरीके से संचालित करेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में किसी भी नए अपडेट के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़ें : UP BEd Entrance Result 2022: टॉप 10 में 6 लड़कियां और 4 लड़के, पहले स्थान पर रागिनी यादव