अपने कारखाने से सामने पेशाब करने से रोकने पर मिली धमकी-मुंह में कर ..! घर में कैद हुआ पीड़ित और परिवार
एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर, दबंगों को ढूंढ रही पुलिस

हरदोई, अमृत विचार। नशे की हालत में कारखाने के सामने पेशाब करने पर मना करने पर दबंगों ने कारखाना मालिक को उसके मुंह में पेशाब कर मार डालने की धमकी दी है। जिसके बाद से पीड़ित परिवार में इतनी दहशत है कि उन्होंने घर से निकलना तक बंद कर दिया है। उधर पुलिस ने एसपी के आदेश पर धमकी देने वाले दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे ढूंढ रही है।
टड़ियावां थाने के मोहनपुर मजरा टेनी निवासी नीरज कुमार पुत्र सतीश कुमार का कहना है कि उसका गांव में कारखाना चलता है। उसे रात में 10 बजे तक वो बंद कर देता है। कारखाना बंद होने के उसी थाने के रजुआ ताला निवासी देशराज,उसके भाई पकंज और ब्रम्हराज के अलावा संदीप,सुनील व श्रीकिशन वहां पहुंचे और पेशाब करने लगे। उसके मना करने पर उन लोगों ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर उसके मुंह में पेशाब कर उसे मार डालने की धमकी दी। इससे पहले भी 15 मई इन्ही लोगों ने पीड़ित के साथ झगड़ा भी किया था। उसके बाद से बराबर रास्ते में बैठ कर उसे हर रोज़ मार डालने की धमकी दे रहें है। जिसके चलते नीरज और उसके घर वाले इतना डरे हुए है कि उन्होनें घर से बाहर निकलना तो दूर झांकना तक बंद कर दिया।
इस बारे में नीरज ने एसपी को तहरीर दी,जिस पर टड़ियावां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस दबंगो को ढूंढती फिर रही है। एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर उसकी जांच एसआई पूजा को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें -श्रावस्ती के लोगों ने मांगा 5 साल का हिसाब तो मुस्कुराकर सिर हिलाते रहे सपा प्रत्याशी, वीडियो वायरल