बरेली: प्रवेश प्रक्रिया को लेकर असमंजस में बरेली कॉलेज

बरेली: प्रवेश प्रक्रिया को लेकर असमंजस में बरेली कॉलेज

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त से सभी महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन ने भी महाविद्यालयों में 5 अगस्त से प्रवेश के निर्देश दिए हैं लेकिन बरेली कॉलेज में अब भी प्रवेश को लेकर असमंजस है। कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन का कहना …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त से सभी महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन ने भी महाविद्यालयों में 5 अगस्त से प्रवेश के निर्देश दिए हैं लेकिन बरेली कॉलेज में अब भी प्रवेश को लेकर असमंजस है।

कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन का कहना है कि प्रवेश को लेकर स्पष्ट नियम अभी तक विश्वविद्यालय ने उपलब्ध नहीं कराये हैं। इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश लेने हैं। इसको लेकर भी परेशानी होनी है कि छात्र किस तरह से विकल्प चुन सकेंगे। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर नियम व दिशा-निर्देश मांगे हैं। बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्यवक एसो. प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश के निर्देश तो जारी कर दिए हैं लेकिन अभी कई बातें स्पष्ट नहीं हैं।

उनका कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र को संकाय व अलग विषय चुनने का भी हक दिया गया है। विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने वाला छात्र कला संकाय के भी एक विषय को चुन सकता है। इन सब के किस तरह से प्रवेश लिए जाएंगे, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। विश्वविद्यालय में अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने पर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।