China Taiwan Tension : नैंसी पेलोसी के लौटते ही ताइवान की नाकेबंदी, चीनी सेना ने हवाई क्षेत्र में शुरू की लाइव फायरिंग, अमेरिका ने चेताया

China Taiwan Tension : नैंसी पेलोसी के लौटते ही ताइवान की नाकेबंदी, चीनी सेना ने हवाई क्षेत्र में शुरू की लाइव फायरिंग, अमेरिका ने चेताया

बीजिंग। अमेरिकी सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी के लौटते ही चीन ने ताइवान की नाकेबंदी कर दी है। इतना ही नहीं चीन ने ताइवान से लगे इलाकों में सैन्य अभ्यास भी शुरू कर दिया है। चीन की ओर से इस युद्धाभ्यास के लिए कई युद्धपोत, फाइटर जेट, मिसाइलों को तैनात किया गया है। वहीं चीन की नौसेना …

बीजिंग। अमेरिकी सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी के लौटते ही चीन ने ताइवान की नाकेबंदी कर दी है। इतना ही नहीं चीन ने ताइवान से लगे इलाकों में सैन्य अभ्यास भी शुरू कर दिया है। चीन की ओर से इस युद्धाभ्यास के लिए कई युद्धपोत, फाइटर जेट, मिसाइलों को तैनात किया गया है। वहीं चीन की नौसेना ताइवान की सीमा से सिर्फ नौ समुद्री मील की दूरी पर सैन्य अभ्यास करेगी। इससे ताइवान के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। उधर, अमेरिका ने भी चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि नैंसी पेलोसी के दौरे को संकट में न बदलें।

चीनी स्टेट टेलीविजन ने गुरुवार को बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने ताइवान के आसपास के पानी और हवाई क्षेत्र में लाइव फायरिंग शुरू कर दी है। अभ्यास रविवार को दोपहर 12.00 बजे (0400 GMT) समाप्त किया जाएगा। गार्डियन के एक रिपोर्ट के अनुसार दो अज्ञात विमान फ्लाइट ट्रैकर्स पर दिखाई दिए हैं और ताइवान के दक्षिणी तट पर चक्कर लगा रहे हैं।

चीन ने नॉर्थ, साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट में ताइवान के जल और हवाई क्षेत्र में मिलिट्री ड्रिल, यानी सैन्य अभ्यास की घोषणा की थी। पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर चीन ने ताइवान के पूर्व में समुद्र में मिसाइलों का परीक्षण किया था। PLA ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल शी यी ने कहा- सैन्य अभ्यास के दौरान लॉन्ग रेज लाइव फायर शूटिंग की जाएगी। साथ ही मिसाइल का भी टेस्ट होगा।

ये भी पढ़ें : अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच फिर छिड़ी जंग, तीन सैनिकों की मौत, विवादित क्षेत्र पर कब्जे का दावा

 

ताजा समाचार

कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ
UEFA Champions League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो-लियोनेल मेस्सी के बाद चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी एनर्जी का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा