मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर को करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, मची खलबली

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार सुबह पंतनगर एयरपोर्ट में उस वक्त खलबली मच गई जब मौसम खराबी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि मौसम के ठीक होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तेज आंधी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार सुबह पंतनगर एयरपोर्ट में उस वक्त खलबली मच गई जब मौसम खराबी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि मौसम के ठीक होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तेज आंधी और बारिश की फुंहारों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विमान खटीमा से देहरादून जाते वक्त फंस गया। इस दौरान पायलट ने तुरंत विमान को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतार दिया। सूचना पर एयरपोर्ट और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद मौसम के ठीक होने पर मुख्यमंत्री का विमान देहरादून के लिए रवाना हो गया।