धोखाधड़ी : देहाती डिस्को फिल्म के प्रोड्यूसर पर ठगी का केस दर्ज

धोखाधड़ी : देहाती डिस्को फिल्म के प्रोड्यूसर पर ठगी का केस दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ। देहाती डिस्को फिल्म के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा पर गोमतीनगर थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। ट्रेवल एजेंट, कैटर्स व वैनिटी वैन संचालक ने आरोप लगाया है कि कमल किशोर ने उनसे 23.19 लाख रुपये की ठगी की है। इन्दिरानगर के बस्तोली निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को दी …

अमृत विचार, लखनऊ। देहाती डिस्को फिल्म के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा पर गोमतीनगर थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। ट्रेवल एजेंट, कैटर्स व वैनिटी वैन संचालक ने आरोप लगाया है कि कमल किशोर ने उनसे 23.19 लाख रुपये की ठगी की है।

इन्दिरानगर के बस्तोली निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसए टूर एंड ट्रेवलर्स नाम से ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने 2020 में देहाती डिस्को फिल्म की शूटिंग के लिए गाड़ियां उपलब्ध कराई थी। जिसे गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन निवासी फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने फिल्म के कलाकारों शुटिंग के लिए लाने ले जाने के लिए कराया था।

कई बार कहने के बाद किराए का 16.72 लाख रुपये में सिर्फ 6.40 लाख का भुगतान किया। साथ ही उसने राधा वैनिटी एंड सीना इक्विपमेंट के संचालक योगेश नारायण की वैनिटी बस का किराया 5.50 लाख रुपये और कैटरिग का काम करने वाले मानकनगर निवासी मधुसूदन साव के 7.37 लाख रुपये नहीं दिए। पैसे मांगने पर आरोपी कमल किशोर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्रा के अनुसार पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- जमीन के नाम पर ठगी : शिप्रा स्टेट लिमिटेड पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन की बदहाली की कहानी, भीषण गर्मी में यात्रियों को न पंखा और न पानी
बिना अनुमति के जैकी श्रॉफ के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, दिल्ली HC ने लगाई रोक
समर वैकेशन का बना रहे हैं प्लान, अपने बैकपैक में इन चीजों को रखना न भूलें
खटीमा: सेवानिवृत्त फौजी के मकान से लाखों की नकदी और जेवरात चोरी
बाराबंकी: डीएम-सीडीओ की पहल लाई रंग, तीन माह में बढ़े 25,964 वोटर, अब जिले में हुए कुल इतने मतदाता
Kanpur: गंगा में गिर रहे अनटैप्ड सीवेज नाले, बायोरेमिडिएशन न होने से नदी के जल को कर रहे दूषित, इन घाटों पर हो रही लापरवाही