सीबीआई ने कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में पुलिस अधिकारियों से की पूछताछ

सीबीआई ने कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में पुलिस अधिकारियों से की पूछताछ

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को झालदा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीब घोष से पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि घोष पूछताछ के लिए सुबह पुरुलिया स्थित केंद्रीय एजेंसी के कैंप दफ्तर पहुंचे। सीबीआई के एक अधिकारी …

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को झालदा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीब घोष से पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि घोष पूछताछ के लिए सुबह पुरुलिया स्थित केंद्रीय एजेंसी के कैंप दफ्तर पहुंचे।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कंडू के परिवार ने हत्याकांड में घोष की संलिप्तता का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस पार्षद पर राजनीतिक निष्ठा बदलने के लिए दबाव डाला था। अधिकारी ने कहा कि हमें हत्या के दिन प्रभारी निरीक्षक की भूमिका का भी पता लगाने की जरूरत है।

उन्होंने हत्या की खबर मिलने पर कैसे प्रतिक्रिया दी, इसकी भी जांच की जानी है। अधिकारी के मुताबिक, घोष जो विवरण मुहैया कराएंगे, उसे गवाहों के बयानों से मिलाया जाएगा। कंडू की 13 मार्च को उनके घर के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह शाम की सैर पर निकले थे। वह क्षेत्र के एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने फरवरी में हुए निकाय चुनावों में चौथी बार झालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर दो से जीत हासिल की थी। हत्याकांड के गवाह और कंडू के दोस्त निरंजन वैष्णव पिछले हफ्ते अपने घर में मृत मिले थे।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला: मुश्ताक अहमद जरगर आतंकवादी घोषित, जानें पूरा मामला  

ताजा समाचार

कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन 
एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया
Kanpur: ब्लैक स्पॉट चिह्नित पर सुरक्षा और संरक्षा पर कुछ नहीं, सड़क हादसों में हर दिन हो रहीं दो मौतें, खून से लाल हो रहीं सड़कें