संभल:  गेहूं के खेत में ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म

संभल:  गेहूं के खेत में ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म

संभल, अमृत विचार । आश्रम पर रामलीला देखने गई दो किशोरियों को दो युवकों ने पकड़ लिया। एक किशोरी को खींचकर गेहूं के खेत में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागी दूसरी किशोरी ने घर आकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन बेहोश किशोरी को लेकर …

संभल, अमृत विचार । आश्रम पर रामलीला देखने गई दो किशोरियों को दो युवकों ने पकड़ लिया। एक किशोरी को खींचकर गेहूं के खेत में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागी दूसरी किशोरी ने घर आकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन बेहोश किशोरी को लेकर थाना पहुंचे और तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को परिजनों ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई।

थाना धनारी क्षेत्र में स्थित एक आश्रम पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार की रात को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपनी मां के साथ रामलीला देखने के लिए गई थी। पास में ही बैठकर रामलीला देख रही अपनी सहेली को बुलाकर लघु शंका करने के लिए चली गई। पहले से ही आश्रम के बाहर घात लगाए बैठे दो युवकों ने दोनों किशोरियों को दबोच लिया। सहेली किसी तरह से अपने आप को छुड़ाकर मौके से आश्रम के अंदर चली गई।

दोनों युवक किशोरी को खींचकर गेहूं के खेत में ले गए। दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बेहोश होने पर नग्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। आश्रम में पहुंचकर किशोरी की मां को सहेली ने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची मां ने किशोरी को जब बेहोश और नग्न अवस्था में देखा तो उसके होश उड़ गए।

उसने अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों को सूचना दी। परिजन किशोरी को लेकर थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर शुक्रवार को परिजन पीड़िता को लेकर एसपी चक्रेश मिश्रा के कार्यालय पर पहुंचे। पीड़िता के पिता का कहना कि पुलिस ने दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के न मिलने पर वह बाद में सीओ बहजोई से मिले। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर थाना भेज दिया।

पीड़िता के परिजन कार्यालय पर आए थे। पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।
—गोपाल सिंह, सीओ बहजोई

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर:  योगी 2.0 सरकार में जिले को मिले तीन मंत्री, बना इतिहास