मुरादाबाद : कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया जिले में पहले ओपन जिम का उद्घाटन, कही ये बात

मुरादाबाद : कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया जिले में पहले ओपन जिम का उद्घाटन, कही ये बात

पाकबड़ा, (मुरादाबाद),अमृत विचार। गांव गिंदोड़ा में रविवार को कैबिनेट मंत्री ने ओपन जिम एवं पंचायत घर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पार्क में पौधरोपण भी किया गया। रविवार को मुरादाबाद ब्लॉक के गांव गिंदोड़ा में पार्क के अंदर बने जिले के पहले ओपन जिम का पंचायती राज कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं …

पाकबड़ा, (मुरादाबाद),अमृत विचार। गांव गिंदोड़ा में रविवार को कैबिनेट मंत्री ने ओपन जिम एवं पंचायत घर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पार्क में पौधरोपण भी किया गया। रविवार को मुरादाबाद ब्लॉक के गांव गिंदोड़ा में पार्क के अंदर बने जिले के पहले ओपन जिम का पंचायती राज कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने ओपन जिम को देखकर प्रधान वीरेंद्र कुमार एवं ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि लोगों को जिम आना चाहिए और रोजाना इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उसके बाद मंत्री एवं जिलाधिकारी ने पार्क में पौधारोपण किया। ओपन जिम के बाद मंत्री ने गांव में बने पंचायत घर का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी लोगों तक पहुंचाया जाये। मंत्री ने कहा कि कुछ लोग भ्रष्टाचार कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। अपनी आदतें सुधार लें, वरना सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सीडीओ आनंद वर्धन, बीडीओ प्रज्ञा यादव, ग्रीश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख बिलारी राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, कमल कुमार, दिनेश कश्यप, इन्द्रपाल कश्यप, दीपक राठौर, तनवीर अहमद आदि मौजूद रहे।

संसाधन विकसित कर आत्मनिर्भर बनें पंचायतें : भूपेंद्र सिंह चौधरी
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वयं के संसाधन विकसित कर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। चौधरी रविवार को आत्मनिर्भर भारत बनाने में पंचायतों की भूमिका विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। मंगूपुरा स्थित कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में ग्राम भारती पत्रिका का विमोचन भी किया गया। गोष्ठी में चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार बगैर भेदभाव के काम कर रही है। कहा पंचायतों के सामने संसाधनों की कमी की चुनौती है। सरकार भी अपेक्षा पूरी नहीं कर पाती है।

गोष्ठी में रामपुर की पटवाई ग्राम प्रधान नसीम बानो, पूर्व प्रधान उषा देवी, डीपीआरओ डॉ. दुर्गा प्रसाद तिवारी, पटवाई के सचिव दानिश, शाहजहांपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार गुप्ता का सम्मान किया गया। ग्राम भारती के पंचायत और अमृत महोत्सव विशेषांक का लोकार्पण हुआ। समारोह में विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, नोयडा के वरिष्ठ पत्रकार आरपी रघुवंशी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा, संघ के पूर्व सह विभाग संघ चालक रामबाबू भटनागर, विद्यालय के प्रबंधक विनोद सक्सेना, ग्राम भारती के संपादक सर्वेश कुमार सिंह ने विचार व्यक्त किए। संचालन बाबा संजीव आकांक्षी ने किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुस्लिम पक्ष ने इब्राहिमपुर में चारपाई डालकर रोकी कांवड़ियों की राह, गांव में तनाव का माहौल