बोम्मई ने किया 161 फीट की पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा का उद्घाटन 

बोम्मई ने किया 161 फीट की पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा का उद्घाटन 

तुमकुर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 161 फुट ऊंची अंजनेय स्वामी की प्रतिमा की स्थापना इस बात का संकेत है कि कन्नड़गढ़ के लिए अच्छा समय है। बोम्मई ने कुनिगल तालुक के बिदानगेरे में श्री बसवेश्वर मठ द्वारा निर्मित 161 फुट की पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर सभा …

तुमकुर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 161 फुट ऊंची अंजनेय स्वामी की प्रतिमा की स्थापना इस बात का संकेत है कि कन्नड़गढ़ के लिए अच्छा समय है। बोम्मई ने कुनिगल तालुक के बिदानगेरे में श्री बसवेश्वर मठ द्वारा निर्मित 161 फुट की पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा के उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि श्री रामनवमी के दिन श्री के क्षेत्र में पवित्र कार्य चल रहा है। यहां के विकास कार्य से पता चलेगा कि कुछ ही वर्षों में यह क्षेत्र कितना बड़ा हो गया है। भक्तों का मन बहुत बड़ा होता है। उन्हाेंने कहा कि पंचमुखी आंजनेया बहुत ही अनोखा है। रामायण में हनुमान के अवतार का विशेष अवसर है।

यह ज्ञात है कि हनुमा ने इस अवतार को पूरी दुनिया के लिए उठाया था। हनुमान कन्नड़ में 161 फीट ऊंची मूर्ति रखना चाहते हैं। मूर्तिकारों ने कला का एक अद्भुत नमूना तैयार किया है। इस अवसर पर स्वामीजी, हरिहर वीरशैव पंचमासली, जगद्गुरु श्री वाहनानन्द स्वामीजी, डॉ. बाशनेश्वर मठ भी मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें-

चंद्रू हत्याकांड की जांच सीआईडी ​​को सौंपी- सीएम बोम्मई