चंद्रू हत्याकांड की जांच सीआईडी ​​को सौंपी- सीएम बोम्मई

चंद्रू हत्याकांड की जांच सीआईडी ​​को सौंपी- सीएम बोम्मई

बेंगलुरु। कर्नाटक के जेजे नगर की चंद्रू हत्याकांड में सच्चाई का खुलासा होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक के परामर्श से मामले को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ​​को सौंपने का निर्णय लिया गया है। बोम्मई रविवार को चंद्रू हत्याकांड विवाद पर पत्रकारों …

बेंगलुरु। कर्नाटक के जेजे नगर की चंद्रू हत्याकांड में सच्चाई का खुलासा होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक के परामर्श से मामले को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ​​को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

बोम्मई रविवार को चंद्रू हत्याकांड विवाद पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा निष्पक्ष जांच होने दें। उन्होंने कहा कि तथ्यों को जांच के रूप में सामने आने दें। भाजपा राज्य यात्रा की तीनों टीमें पूरे राज्य का दौरा करेंगी। साथ ही बूथ स्तर और जिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। इस दौरान टीम भाजपा महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और नेता बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में कुल नौ पक्षों की बैठक करेगी।

 

 

ये भी पढ़ें-

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ‘बैगेज स्कैनिंग सिस्टम’ को उन्नत किया जा रहा: डीएमआरसी

ताजा समाचार

उत्तर कोरिया ने की गंदी हरकत, दक्षिण कोरिया में भेजे 600 से अधिक गुब्बारे...भरा था कचरा
सिक्किम के सीएम पी एस तमांग रहेनोक विधानसभा सीट पर विजयी
सुलतानपुर: सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर से जारी हो रहा जन्म प्रमाण पत्र, दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है मामला
पीलीभीत: ई-रिक्शा की हो रही कोडिंग, रंगों से होगी रूट की पहचान...ताकि सड़कों पर न लग पाए जाम
देहरादून: बिल्डर बाबा साहनी आत्महत्या प्रकरण के दोनों आरोपियों को कोर्ट से राहत नहीं, भेजा जेल
रोडवेज में चालकों की कमी होगी दूर, संविदा पर भर्ती प्रक्रिया शुरू...पीलीभीत डिपो में है 40 चालकों की जरूरत