बिसौली: ग्राहक की बाइक को लेकर दुकान पर पथराव, पांच घायल

बिसौली: ग्राहक की बाइक को लेकर दुकान पर पथराव, पांच घायल

अमृत विचार, बिसौली। ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने और उनकी गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। एक दुकानदार ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर दूसरे दुकानदार और बीच बचाव कराने आए लोगों को पीटा। उनकी दुकान में तोड़फोड़ और पथराव किया। पांच लोग घायल हो गए। बाजार में …

अमृत विचार, बिसौली। ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने और उनकी गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। एक दुकानदार ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर दूसरे दुकानदार और बीच बचाव कराने आए लोगों को पीटा। उनकी दुकान में तोड़फोड़ और पथराव किया। पांच लोग घायल हो गए। बाजार में पथराव होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।

रविवार को ईद-उल-अजहा होने की वजह से शनिवार को देर रात तक बाजार में खरीदारी चलती रही थी। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला सराय के बाजार में भी दुकानें खुली थीं। रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले इज्जत अली पुत्र राहत अली और उनकी दुकान के सामने दूसरी दुकान चलाने वाले साकिब मंसूरी पुत्र पप्पू मंसूरी के बीच विवाद हुआ। दोनों ही दुकानदार ग्राहक को अपनी दुकान पर बुला रहे थे। फिर ग्राहक की बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। इज्जत अली का आरोप है कि साकिब के भाई आसिफ मंसूरी ने पहले गाली देना शुरू कर दिया था।

गाली देने से मना किया तो आरोप है कि साकिब के पिता पप्पू मंसूरी, साकिब, समीर, अदनान और एक अज्ञात व्यक्ति को बुला लिया। जो नाजायज असलाह, धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर उनकी दुकार में घुस गए। मारपीट करने के बाद दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पथराव भी किया। बीच-बचाव कराने आए तहजीब हैदर, महमूद अली, विकार हुसैन, राहिला सुल्तान और भी पीट दिया। वह घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया। इज्जत ने पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। रविवार को सुबह एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा कोतवाली बिसौली पहुंचे और पूछताछ की।

शिया और सुन्नी के बीच विवाद की रही चर्चा
ग्राहक को लेकर विवाद होने के बाद घटना क्षेत्र में फैल गई। दोनों अलग-अलग वर्ग के होने की वजह से चर्चा उड़ी की शिया और सुन्नी के बीच विवाद हो गया है। जिसके चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इज्जत अली शिया और साकिब सुन्नी वर्ग से हैं। वहीं पुलिस ने ग्राहक को लेकर आपसी विवाद की बात की है। बताया है कि शिया और सुन्नी का विवाद नहीं था।

सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात-
ग्राहक की बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। पप्पू और उनके साथ के लोगों ने इज्जत अली पक्ष के लोगों की पिटाई की थी और पथराव भी किया था। पांच लोग घायल हुए थे। जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। यहां किसी भी प्रकार की शिया और सुन्नी का विवाद नहीं है। दोनों लोगों के बीच का विवाद है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: Twitter पर की शिकायत तो चढ़ा नए SSP का पारा, जनता बोली- साहब…खिसिया काहे रहे