बिग बॉस 15: नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने वीआईपीज को दिखाया बगावती तेवर, बिग बॉस ने लगाई फटकार

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में इन दिन लड़ाईयों का सिलसिला बढ़ते जा रहा है।  बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने के बाद से ही ये लड़ाईयां शुरू हो गई हैं। सभी वीआईपी वाइल्ड कार्ड ने घरवालों का जीना दूबर कर दिया है, जिसके बाद से सभी घरवाले …

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में इन दिन लड़ाईयों का सिलसिला बढ़ते जा रहा है।  बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने के बाद से ही ये लड़ाईयां शुरू हो गई हैं। सभी वीआईपी वाइल्ड कार्ड ने घरवालों का जीना दूबर कर दिया है, जिसके बाद से सभी घरवाले बगावत पर भी उतरते हुए नजर आए। टास्क के दौरान घरवालों के बगावती तेवर दिखाया जिसकी वजह से उन्हें बिग बॉस के गुस्से का शिकार होने पड़ा। इसके साथ ही बिग बॉस ने प्राइज मनी के टास्क में बदलाव कर दिया। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को बताया कि अब उन्हें घर में काम करने के बाद ही प्वाइंट ही मिलेंगे। यानी अब तक घर में जो टास्क हो रहा था, उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

पढ़ें- शाहिद कपूर ने शेयर किया ‘जर्सी’ का नया पोस्टर

बता दें, बिग बॉस तब भड़के जब सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने वीआईपीज का काम करने के लिए मना कर दिया और उन्होंने वीआईपीज के कमरे में भी हंगामा किया। बिग बॉस ने नॉन वीआईपी को फटकार लगाते हुए कहा कि घर में जब वीआईपी जोन खुला, उस वक्त आप सभी घरवालों के पास वीआईपी बनने का मौका था और आपने इस जोन की सुविधाओं और विशेषाधिकार का लाभ भी उठाया। लेकिन अपनी नादानी की वजह से या इस जोन की अहमियत को ना समझते हुए, आप अपनी आदत से मजबूर होकर वहां भी नियम उल्लंघन करते दिखे जिस वजह से आपने वीआईपी की सदस्यता का हक खो दिया।

आगे बिग बॉस ने कहा कि आप लोगों को आदत से मजबूर इसलिए कहा है, क्योंकि आज तक एक ही नियम इस घर में नजर आ रहा है और वो है नियमों का उल्लंघन। जब से घर में नए वीआईपी आए हैं और वो वीआईपी जोन के नियमों के अंतर्गत रहकर ही बर्ताव कर रहे हैं। तब से घर के बाकी सदस्यों द्वारा सिर्फ और सिर्फ नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वहां पर चोरी हो रही है और आप सभी बैठने जा रहे हैं। जो हक आप खो चुके हैं। इस शो में आगे बढ़ने के लिए मेहनत की जरूरत है ना की नारे लगाने की जरूरत है। एक बात साफ बताना चाहते हैं कि इस तरह के बर्ताव से आप ना ही वीआईपी जोन में जा पाएंगे, ना इम्युनिटी हासिल कर पाएंगे और ना ही ट्रॉफी जीत पाएंगे।