बरेली कॉलेज गेट को बीडीए ने कराया अतिक्रमण मुक्त

अमृत विचार, बरेली। विकास भवन रोड पर बरेली कॉलेज गेट को बीडीए ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। इसके साथ ही यहां कुछ दुकानों को भी तोड़ा गया। अतिक्रमण की वजह से गेट वर्षो से बंद पड़ा था और उस पर जंक लग चुकी थी। अब यह गेट भी खुल सकेगा। बता दें कि सुबह …
अमृत विचार, बरेली। विकास भवन रोड पर बरेली कॉलेज गेट को बीडीए ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। इसके साथ ही यहां कुछ दुकानों को भी तोड़ा गया। अतिक्रमण की वजह से गेट वर्षो से बंद पड़ा था और उस पर जंक लग चुकी थी। अब यह गेट भी खुल सकेगा। बता दें कि सुबह अधिशाषी अभियंता आशु मित्तल के नेतृत्व में बीडीए की टीम ने कॉलेज रोड पर बनी अवैध दुकान और मकान को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की गई। जेसीबी देखते ही लोग भड़क गए और टीम से उलझ गए। दुकान तोड़ने आए सभी ऑफिसरों को बुरा भला भी कह दिया। टीम ने बिना लोगो को समझाया अतिक्रमण खुद हटा लें या हम जेसीबी चलाएंगे। ऑफिसर का रुख देख कर लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। दीवारों और चज्जो को जेसीबी और हैमर से गिराया गया। कारवाही अभी चल रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षा विभाग की निजी स्कूलों में छापेमारी जारी, जांच में अवैध रूप से संचालित पाया गया वूड्रो स्कूल