बरेली: संभल के करें सफर, बसों और ट्रेनों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय

बरेली: संभल के करें सफर, बसों और ट्रेनों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय

बरेली, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में बसों और ट्रेन में सफर करने वाले यात्री सावधान होकर यात्रा करें, क्योंकि बसों और ट्रेनों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गए है। इन दिनों त्योहारों का सीजन है। लोग त्योहारों अपने घर को जा रहे हैं ऐसे में  घरों काे लौट रहे यात्रियों को जहर खुरानी गिरोह …

बरेली, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में बसों और ट्रेन में सफर करने वाले यात्री सावधान होकर यात्रा करें, क्योंकि बसों और ट्रेनों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गए है। इन दिनों त्योहारों का सीजन है। लोग त्योहारों अपने घर को जा रहे हैं ऐसे में  घरों काे लौट रहे यात्रियों को जहर खुरानी गिरोह आसानी से शिकार बना लेता है और उसे नशा देने के बाद उसका सब कुछ लूट कर फरार हो जाते हैं। कई बार नशे की ज्यादा डोज देने के कारण इनके शिकार हुए यात्रियों की मौत तक हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: मिलावट कर बांट रहे बीमारी, जान प्यारी तो दिखाएं समझदारी

बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिला चंदौली का रहने वाला 45 वर्षीय सत्यनारायण मेरठ से काम करके बस द्वारा अपने घर आ रहे थे रहे थे। रास्ते मे जहर खुरानी गिरोह ने उनको अपना शिक बना लिया। उनकी जेब मे रखा मोबाइल,जरूरी कागजात, रुपए व कपड़े लूट कर फरार हो गए। पुराने रोडवेज पर पहुंचने पर उन्हें बेहोशी की हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

ऐसे बनाते हैं अपना शिकार
जहर खुरानी गिरोह में पहले तो यात्री से मित्रता करते है। फिर उसे अपने विश्वास में लेने के बाद उसे खाने या पीने की सामान देते हैं। जैसे ही यात्री उसको खाता या पीता है वह कुछ ही मिनट में बेहोश हो जाता है, उसके बाद गिरोह उसका सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। जहरखुरानी गिरोह में महिलाएं व बच्चे भी होते हैं। यह गिरोह अपने पूरे परिवार के साथ चलता है। इस दौरान यात्री को आभास ही नहीं होता है कि वह जहरखुरानी गिरोह के जाल में फंस चुका है और उनका शिकार हो जाता है। उसको इसका अंदाजा नहीं होता कि परिवार के साथ चलने वाले इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली: सीओ ने जंक्शन और रोडवेज पर की सघन चेकिंग, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ