बरेली: ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली गुल

बरेली: ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली गुल

बरेली,अमृत विचार। सिविल लाइंस में बटलर प्लाजा के सामने रखे ट्रांसफार्मर में शनिवार शाम अचानक आग लग जाने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई चालू की गई। शहर …

बरेली,अमृत विचार। सिविल लाइंस में बटलर प्लाजा के सामने रखे ट्रांसफार्मर में शनिवार शाम अचानक आग लग जाने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई चालू की गई।

शहर में बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। कभी जंफर फुकने से बिजली गुल हो जाती है तो कहीं दूसरा फॉल्ट होने पर सप्लाई बंद रहती है। शनिवार की शाम सिविल लाइंस क्षेत्र में बटलर प्लाजा के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे लपटें उठती देख आसपास के लोग घबरा गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग बुझा सकी। लोगों का कहना है कि आग की लपटे इतनी तेज थीं आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 15 मार्च को होगा सेपक टाकरा महिला व पुरूष वर्ग टीम का ट्रायल