बरेली: यमुना के बढ़े जलस्तर से थमी ट्रेनों की रफ्तार, यात्री हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। बारिश के कारण पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आगे यमुना के पुराने पुल पर पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रूट डायवर्ट कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इसकी वजह से जंक्शन पर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें देरी …

बरेली, अमृत विचार। बारिश के कारण पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आगे यमुना के पुराने पुल पर पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रूट डायवर्ट कर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इसकी वजह से जंक्शन पर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। मंगलवार को काफी संख्या में यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए।

अवध असम से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक जंक्शन पर घंटों देरी से पहुंची। सिर्फ दिल्ली ही नहीं अन्य रूटों की ट्रेनें भी देरी से आ रही हैं। अवध असम एक्सप्रेस (15910 ), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715), राजधानी एक्सप्रेस ( 20505), सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (14617), सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस (12204 ) व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15128) आदि ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से पहुंचीं। आला हजरत एक्सप्रेस, ( 14321- 14312 ), दिल्ली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस (14206) व दिल्ली प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस (14208) को रूट बदलकर चलाया गया।

ये भी पढ़ें – बरेली: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, कई डॉक्टर्स रहे मौजूद