बरेली: खेत गए किसान को फरसा मार किया लहूलुहान

बरेली: खेत गए किसान को फरसा मार किया लहूलुहान

 मीरगंज, अमृत विचार। खेत से पशुओं को चारा लाते समय गांव के कुछ दबंगों नें एक युवक पर रास्ते में घेरकर फरसे से वार कर दिय। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दबंगों नें तमंचे से फायर करने की कोशिश की लेकिन, वह मिस हो गया। जिससे उसकी जान बच …

 मीरगंज, अमृत विचार। खेत से पशुओं को चारा लाते समय गांव के कुछ दबंगों नें एक युवक पर रास्ते में घेरकर फरसे से वार कर दिय। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दबंगों नें तमंचे से फायर करने की कोशिश की लेकिन, वह मिस हो गया। जिससे उसकी जान बच सकी।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव सिरोधी अंगदपुर निवासी भगवान दास पुत्र राम सहाय के मुताबिक वह शुक्रवार शाम अपने पशुओं के लिए बरसीम का चारा ला रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह लाला रामकुमर के बाग के समीप पहुंचा कि पहले से ही घात लगाये बैठे गांव के ही तीन लोंगो ने उसे गाली गलौज करते हुए रोक लिया।

जिसका विरोध किया तो दो लोगों ने उसके सिर पर फरसे से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसका यह भी आरोप है कि उसी दौरान उन तीनों में से एक ने तमंचे से उसके उपर जान से मारने की नियत से फायर झोंकने की कोशिश की लेकिन वह मिस हो गया।

चीख पुकार पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे तो दबंग पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तरफ से घटना की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: आचार संहिता हटते ही शुरू होगा सोशल आडिट