बरेली: जंक्शन पर सख्ती… हर संदिग्ध चीज की हो रही जांच, ट्रेनों में बढ़ी स्क्वायड की संख्या

बरेली, अमृत विचार। होली पर जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सख्ती बढ़ा दी है। किसी भी यात्री के पास कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उसे आगे की यात्रा करने दी जा रही है। गुरुवार को जिस समय जीआरपी की टीम जांच कर रही …
बरेली, अमृत विचार। होली पर जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सख्ती बढ़ा दी है। किसी भी यात्री के पास कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उसे आगे की यात्रा करने दी जा रही है। गुरुवार को जिस समय जीआरपी की टीम जांच कर रही थी। उसकी वक्त सर्कुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति अपना बैग छोड़कर पानी पीने चला गया। जीआरपी ने उस बैंक को चेक किया। मगर तब तक यात्री पहुंच गया। जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद उसे बैग वापस किया गया।
12 घंटों में 27 हजार से अधिक यात्री पहुंचे जंक्शन
रेलवे अधिकारियों की माने तो बरेली जंक्शन पर बुधवार को रात 12:00 बजे से लेकर गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तक करीब 27 हजार से अधिक लोग यात्रा के लिए पहुंचे। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है, त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लगाई गई हैं। यात्रियों को जागरूक करने को अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है।
जीआरपी की अपील, सफर ने न करें दोस्ती
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है कि जहरखुरानी गिरोह के सदस्य यात्रियों को दोस्ती करके नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए यात्रा को होशियारी के साथ करें। सफर में किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए ट्रेनों में स्क्वाड की संख्या बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गौवंश को काटने की थी तैयारी, लोग पहुंचे तो जख्मी कर भागे