बरेली: स्वास्थ्य विभाग को मिलीं जीपीएस लगी छह नई एंबुलेंस

बरेली: स्वास्थ्य विभाग को मिलीं जीपीएस लगी छह नई एंबुलेंस

अमृत विचार, बरेली। 102 और 108 एंबुलेंस वर्तमान में मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही हैं, लेकिन बीते दिनों पुरानी एंबुलेंस में मरीज अस्पताल पहुंचाने पर तीमारदार ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। इसके बाद सीएमओ ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब कबाड़ एंबुलेंस में मरीजों को हिचकोले नहीं …

अमृत विचार, बरेली। 102 और 108 एंबुलेंस वर्तमान में मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही हैं, लेकिन बीते दिनों पुरानी एंबुलेंस में मरीज अस्पताल पहुंचाने पर तीमारदार ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। इसके बाद सीएमओ ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब कबाड़ एंबुलेंस में मरीजों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे, गुरुवार को शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को छह नई एंबुलेंस मिल गई हैं। जिसका आरंभ शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में किया जाएगा। 102 व 108 सेवा के जिला प्रभारी समर श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में छह पुरानी एंबुलेंस कंडम होने की सूचना हेड ऑफिस भेजी गई थी, इनके स्थान पर नई एंबुलेंस भेज दी गई हैं।

जीपीएस से लैस हैं एंबुलेंस नहीं हो सकता फर्जीवाड़ा
102 व 108 सेवा के प्रोग्राम मैनेजर सुमित ने बताया कि जिले में कुल 86 एंबुलेंस हैं अगर कोई टोल फ्री नंबर पर कॉल करता है तो कॉल लखनऊ कार्यालय जाती है यहां से मरीज की पूरी डिटेल लेने के बाद जिले में जिस इलाके से मरीज ने कॉल किया है सबसे कम दूरी की एंबुलेंस को मरीज को अस्पताल पहुंचाने को रिमाइंडर भेजा जाता है। सभी एंबुलेंस जीपीएस सिस्टम से लैस हैं जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से होती है जानकर भी कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहामतगंज में बंद अस्पताल को खुलवाने हेतु मेयर ने डिप्टी सीएम को भेजा पत्र

ताजा समाचार

श्रावस्ती: अनियंत्रित बाइक सड़क से खड्ड में गिरी, एक की मौत, दो घायल
IPL 2024 : शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान रॉयल्स
ED, CBI और आयकर विभाग कर रहें देश पर राज, बोले गहलोत- अगर कांग्रेस की सरकार होती तब भी राम मंदिर बनता
Kanpur: फ्री का नारियल पानी न पिलाने पर किया था टार्चर...चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें- पूरा मामला
VIDEO : कांस फिल्म फेस्टिवल मे कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा, हाई स्लिट गाउन में लगीं बेहद ग्लैमरस
Kanpur में खाकीधारी रक्षक से बन रहे भक्षक...सिपाही और उसके भाई की छेड़खानी से तंग आकर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर