लखनऊ: आज रात को 4:30 घंटे बंद रहेगी रेलवे की पूछताछ सर्विस, जानें वजह

लखनऊ: आज रात को 4:30 घंटे बंद रहेगी रेलवे की पूछताछ सर्विस, जानें वजह

लखनऊ। स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीड़न कार्य के लिए रेलवे पी.आर.एस. की सभी सेवाएं, अर्थात, आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग और ई.डी.आर. सेवाएं आज मध्य रात्रि से साढ़े चार घंटे तक बंद रहेगी। इस दौरान रेल यात्रियों को टिकट संबंधी रेल आरक्षण, चार्ट डिस्प्ले, निरस्तीकरण की जानकारी नहीं मिल पाएगी।

 यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 12.04.2024 की मध्यरात्रि 11.45 बजे से  13 अप्रैल को तड़के 04.15 बजे तक  लगभग 04.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी । इसके बाद यह सेवा पुनः बहाल हो जाएगी। रेलवे की पूछताछ काउंटर सेवा अस्थाई रूप से स्थगित होने से रेल यात्रियों को कष्ट के सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:-ओपी राजभर की मां का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, आज मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार