बरेली: चना और तेल की वजह से रुका राशन वितरण

बरेली: चना और तेल की वजह से रुका राशन वितरण

बरेली, अमृत विचार। चना और तेल की सप्लाई नहीं पहुंचने की वजह से अभी तक राशन वितरण रुका हुआ है। ऐसे में अब ईद के बाद ही वितरण शुरू होने की उम्मीद है। सरकार के निर्देश पर राशन कार्डधारकों को हर माह दो बार निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। राशन के साथ …

बरेली, अमृत विचार। चना और तेल की सप्लाई नहीं पहुंचने की वजह से अभी तक राशन वितरण रुका हुआ है। ऐसे में अब ईद के बाद ही वितरण शुरू होने की उम्मीद है। सरकार के निर्देश पर राशन कार्डधारकों को हर माह दो बार निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है।

राशन के साथ चना, नमक और तेल भी लोगों को दिया जा रहा है। कोटेदारों ने बताया कि मार्च में दो बार राशन का वितरण होना था लेकिन किसी वजह से एक बार ही राशन का वितरण हो सका। उसके बाद मार्च का एक बार का बचा हुआ राशन अप्रैल की शुरुआत में बांट दिया गया।

जिसके बाद अब अप्रैल का दो बार का राशन का वितरण बचा लेकिन एक बार ही राशन का वितरण हो सका। अब अप्रैल का राशन तो गोदामों में पहुंच चुका है लेकिन अभी तक चना, नमक और तेल नहीं पहुंचने की वजह से उसका उठान नहीं कराया जा सका है।

जिसके चलते राशन वितरण रुका हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि तेल नमक और चने की वजह से राशन वितरण रुका हुआ है। उम्मीद है कि एक दो दिन में राशन का वितरण शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 15 तक चयनित स्कूलों में शुरू हो जाएगी विज्ञान लैब

ताजा समाचार

संभल: रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ किए जब्त
Lucknow Encounter: पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, मंचा, कारतूस और बाइक बरामद
डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती आज: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहब की प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय के लिए समर्पित
IPL 2025: LSG-CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Mehul Choksi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, पीएनबी लोन घोटाले का है आरोपी