बरेली: कोयला संकट के कारण रेलवे ने रद कीं 3 जोड़ी ट्रेनें

बरेली: कोयला संकट के कारण रेलवे ने रद कीं 3 जोड़ी ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार। कोयला संकट का ट्रेनों पर असर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेल प्रशासन ने कोयला की आपूर्ति वाली मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन युद्ध स्तर पर करने के लिए एक बार फिर ट्रेनों को रद किया है। मुरादाबाद मंडल की चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त की गईं हैं जिसमें बरेली जंक्शन से …

बरेली, अमृत विचार। कोयला संकट का ट्रेनों पर असर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेल प्रशासन ने कोयला की आपूर्ति वाली मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन युद्ध स्तर पर करने के लिए एक बार फिर ट्रेनों को रद किया है। मुरादाबाद मंडल की चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त की गईं हैं जिसमें बरेली जंक्शन से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। जिसके बाद समर सीजन में ट्रेनों का रद होना यात्रियों की मुश्किल बढ़ा रहा है।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक गर्मियों में बिजली की खपत अचानक बढ़ गई है। जिसके चलते बिजली घरों में कोयले का संकट पैदा हो गया है। बिजली घरों तक कोयले की निर्बाध रूप से आपूर्ति करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से भी काम किया जा रहा है। रफ्तार के साथ कोयला ले जाने वाली मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

जिसके चलते बरेली जंक्शन से चलने और होकर गुजरने वाली ट्रेनें 14308- बरेली- प्रयागराज संगम, 14307 प्रयागराज संगम- बरेली 12 से 21 मई, 22453 लखनऊ- मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 12 से 21 मई, 22454 मेरठ- लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 13 से 22 मई, 04380 बरेली- रोजा पैसेंजर 12 से 21 मई, 04379 रोजा- बरेली पैसेंजर 13 से 22 मई तक निरस्त कर दी गई हैं।

बरेली: खटारा एंबुलेंस मामले में बोले सीएमओ-दोषियों पर होगी कार्रवाई, दो दिन के अंदर सभी एंबुलेंसों की कराई जाएगी जांच