बरेली: खटारा एंबुलेंस मामले में बोले सीएमओ-दोषियों पर होगी कार्रवाई, दो दिन के अंदर सभी एंबुलेंसों की कराई जाएगी जांच

बरेली: खटारा एंबुलेंस मामले में बोले सीएमओ-दोषियों पर होगी कार्रवाई, दो दिन के अंदर सभी एंबुलेंसों की कराई जाएगी जांच

बरेली, अमृत विचार। बरेली के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 108 एंबुलेंस के कारण शहर के कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी 108 पर कॉल की जाती है तो कभी कॉल लगती नही है या फिर लग गई तो एक भी सही …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 108 एंबुलेंस के कारण शहर के कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी 108 पर कॉल की जाती है तो कभी कॉल लगती नही है या फिर लग गई तो एक भी सही एंबुलेंस नही मिलती है। ऐसा ही कुछ बरेली में इज्जत नगर थाना क्षेत्र की महानगर कॉलोनी की रहने वाली सुषमा अरोड़ा के साथ हुआ।

सुषमा पिछले कुछ दिनों से 108 एंबुलेंस के लिए कॉल करती थीं, मगर एक भी दिन कॉल नहीं लगा। फिर 10 मई की सुबह 11 बजे उनका कॉल लग गया और उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया। 11 बजे बुलाई गई एंबुलेंस 3 बजे के बाद उनके घर पर पहुंची। दरअसल सुषमा के 70 साल के भाई की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है जिसके चलते उन्होंने 108 को कॉल किया था।

मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। क्योकि एंबुलेंस में न तो ऑक्सीजन सिलेंडर था और न ही कोई अन्य सुविधा उपलब्ध थी। एंबुलेंस की इस समस्या के बारे में जब सुषमा ने ड्राइवर से पुछा तो उसने कहा कि वो इसकी शिकायत अस्पताल में कर चुका है। अस्पताल पहुंचने पर सुषमा ने खराब व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया और पूरे मामले का वीडियो बना लिया। जिसमें साफ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को देखा जा सकता है।

घटना को लेकर किए सवाल पर बोले सीएमओ 
पूरे मामले को संज्ञान में आने के बाद बलवीर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी। एंबुलेंस की खराब व्यवस्था को लेकर कहा कि 102, 108 सारी एंबुलेंस की चेकिंग दो दिन के अंदर की जाएंगी अगर किसी तरह की गलती पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कहा कि अगर खटारा एंबुलेंस पाई जाती हैं तो उनकी मरम्मत कराई जाएगी

इसे भी पढ़ें- बरेली जंक्शन से चलने और गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को 12 से 22 मई तक किया गया निरस्त

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कौशाम्बी, बांदा और फतेहपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में आज करेंगे जनसभा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आगरा में नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में PM मोदी की सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात...दूसरे जनपदों से भी पहुंची पुलिस फोर्स
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को लाया गया मुंबई, अदालत में किया जाएगा पेश 
दिल्ली पुलिस का एक्शन, अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप