बरेली: त्योहार के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल सतर्क, डाग स्क्वायड के साथ जंक्शन पर की गई चेकिंग

बरेली: त्योहार के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल सतर्क, डाग स्क्वायड के साथ जंक्शन पर की गई चेकिंग

बरेली, अमृत विचार। त्योहार के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बुधवार शाम जीआरपी व आरपीएफ द्वार संयुक्त रूप से डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म, ट्रेनों, वेटिंग रूम, पार्सल कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, सर्क्युलेटिंग एरिया आदि स्थानों …

बरेली, अमृत विचार। त्योहार के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बुधवार शाम जीआरपी व आरपीएफ द्वार संयुक्त रूप से डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म, ट्रेनों, वेटिंग रूम, पार्सल कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, सर्क्युलेटिंग एरिया आदि स्थानों को सघनता से चेक किया गया। आने जाने वाले यात्रियों व संदिग्ध वस्तुओं की सघनता से चेकिंग की गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: 50 गांवों में फैला डेंगू, शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में मरीज

साथ ही पार्किंग में खड़े वाहनों को बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच की गई है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दीपावली से पहले स्टाफ को अलर्ट किया हुआ है। समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने के साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। ट्रेनों में जहरखुरानी की घटनाओं को लेकर भी स्टाफ सतर्क है। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया भी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं-  बरेली: तीन साल बाद बेटा लौटा तो दिवाली से पहले रोशन हुआ शांति का घर