बरेली: एडी बेसिक की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल, बीआरसी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे 73 शिक्षक

बरेली: एडी बेसिक की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल, बीआरसी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे 73 शिक्षक

बरेली, अमृत विचार। एडी बेसिक गिरवर सिंह ने बीआरसी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 73 शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की है। शिक्षकों ने एडी बेसिक की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। समय पर पहुंचने की बात कही है। इसको लेकर उनमें आक्रोश है।जनपद में निपुण भारत अभियान के तहत शिक्षकों …

बरेली, अमृत विचार। एडी बेसिक गिरवर सिंह ने बीआरसी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 73 शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की है। शिक्षकों ने एडी बेसिक की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। समय पर पहुंचने की बात कही है। इसको लेकर उनमें आक्रोश है।जनपद में निपुण भारत अभियान के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को भोजीपुरा बीआरसी पर प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाना था।

ये भी पढ़ें – बरेली: ढाबों पर चला चेकिंग अभियान, शराब पिलाने, मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर प्रशासन सख्त

शिक्षकों का आरोप है कि बीआरसी पर एडी बेसिक सुबह 9:45 बजे पहुंचे और शिक्षकों पर कार्रवाई कर 10:05 बजे निरीक्षण कर चले गए। बताया कि 10 बजे से पहले शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पहुंच चुके थे। शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करने के लिए एडी बेसिक से पंजिका मांगी तो उन्होंने अपनी घड़ी का समय दिखाते हुए कहा कि अब समय ज्यादा हो गया है और सभी लोग अनुपस्थित होंगे। शिक्षक अपनी घड़ी का समय दिखाते रहे लेकिन एडी बेसिक ने एक न सुनी।

अवकाश पर बीईओ को भी दिखा दिया अनुपस्थित

शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी शीतल श्रीवास्तव ने निजी कार्य के लिए ऑनलाइन अवकाश लिया था। आरोप है कि एडी बेसिक ने उन्हें निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित बताकर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। बीईओ का कहना है कि इस माह में 13 से 30 सितंबर तक चार पत्र एडी बेसिक की ओर से जारी किए गए हैं। हर बार लिखित उत्तर देने के बाद भी एडी संतुष्ट नहीं होने की बात कहते हैं । ऐसे में प्रतीत होता है कि उनके विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई जानबूझ कर की जा रही है।

शुक्रवार सुबह 9 :55 बजे वह बीआरसी पर उपस्थित थे, लेकिन एडी बेसिक ने पहुंचने पर पंजिका में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। – तन्मय, शिक्षक

बीआरसी कार्यालय में 9:35 बजे पहुंच गई थीं। यहां की व्यवस्थाएं देखने में लग गईं। इस बीच एडी बेसिक यहां पहुंचे व पंजिका पर उपस्थिति दर्ज करने से मना कर दिया। – सीमा कश्यप, शिक्षिका

बीआरसी पर आयोजित निरीक्षण में निर्धारित समय पर जो लोग अनुपस्थित थे , उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। शासन की ओर से संचालित निपुण भारण अभियान प्रशिक्षण में शिक्षकों का इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहना उचित नहीं है। – गिरिवर सिंह, एडी बेसिक

ये भी पढ़ें – बरेली: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, बहनोई के साथ शराब पीने के बाद बिगड़ी थी हालत