बरेली: बंच केबिल में आग लगने से महानगर में बिजली गुल
अमृत विचार,बरेली। देहात के साथ अब शहर में भी जमकर बिजली कटौती की जा रही है। हर रोज फाल्ट होने से बिजली का संकट गहराता जा रहा है। सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटौती और लोकल फाल्ट होने से बिजली का संकट गहरा गया। रविवार की दोपहर हरुनगला फीडर पर दोपहर 3 …
अमृत विचार,बरेली। देहात के साथ अब शहर में भी जमकर बिजली कटौती की जा रही है। हर रोज फाल्ट होने से बिजली का संकट गहराता जा रहा है। सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटौती और लोकल फाल्ट होने से बिजली का संकट गहरा गया। रविवार की दोपहर हरुनगला फीडर पर दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली गुल रही, जबकि रात में सेटेलाइट के आसपास के इलाकों में बिजली नहीं आने से सुबह के समय लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा।
वहीं किला क्षेत्र में भी रविवार की रात बिजली कटौती का संकट बना रहा। सोमवार की सुबह डीडी पुरम की लाइन में दिक्कत आ गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने दूसरी जगह से बिजली की सप्लाई को शुरू कराया। इसके अलावा सोमवार की दोपहर को महानगर फीडर के सरदार जी कॉलोनी में बंच केबिल में आग लग जाने से करीब तीन घंटे तक पूरी कॉलोनी में बिजली गुल हो गई। इसी तरह शहर के सुभाषनगर, कुतुबखाना और सिविल लाइंस क्षेत्र में भी जमकर बिजली कटौती की गई। वहीं देहात में हर रोज की तरह पांच से छह घंटे की बिजली कटौती की गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटाया और गंदगी फैलाने पर जुर्माना भी वसूला