बरेली: पांच दिन से आंदोलनरत पासपोर्ट कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बरेली: पांच दिन से आंदोलनरत पासपोर्ट कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अमृत विचार, बरेली। छह साल से एक जगह पर तैनात कर्मी व अधिकारियों को उनके अनुरोध पर तबादला आदेश जारी नहीं किया जा रहा। मान्यता प्राप्त यूनियन से अफसर संवाद नहीं कर रहे। मांगों के संबंध में पांच दिन से चल रहे आंदोलन के बाद भी कोई अफसर वार्ता करने नहीं आया। मंत्रालय के अफसरों …

अमृत विचार, बरेली। छह साल से एक जगह पर तैनात कर्मी व अधिकारियों को उनके अनुरोध पर तबादला आदेश जारी नहीं किया जा रहा। मान्यता प्राप्त यूनियन से अफसर संवाद नहीं कर रहे। मांगों के संबंध में पांच दिन से चल रहे आंदोलन के बाद भी कोई अफसर वार्ता करने नहीं आया। मंत्रालय के अफसरों का रवैया इसी तरह उदासीन रहा तो एसोसिएशन एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करने को बाध्य होगी। यह बात आल इंडिया पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन की बरेली इकाई के जोनल सचिव संजय पांडेय ने प्रदर्शन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के दूसरे रूप के स्वरूप एवं कार्य संस्कृति के बारे में कर्मचारियों-अधिकारियों को विश्वास में लेकर बढ़ना चाहिए। कैडर का विस्तार व पुन:संरचित होना चाहिए। प्रोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा हो,सेन्ट्रल पासपोर्ट आर्गेजाइनेशन का विदेश मंत्रालय में विलय होना चाहिए। संजय ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन के बाद एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन का नोटिस दिया गया था।

25 से 29 अप्रैल तक कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष मिथुन कुमार ने कहा कि मंत्रालय एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ यदि वार्ता नहीं करता है तो सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर विनय चन्द,कौशल सिंह, डालचंद, सुमन सक्सेना श्रीश श्रीवास्तव आदि रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटा दिया अब पुलिस की जिम्मेदारी न लगे सड़क पर दुकान, अपर नगर आयुक्त ने एसएसपी को भेजा पत्र