बरेली: 300 बेड अस्पताल में ओपीडी का संचालन हो सकता है बंद, जानें वजह
बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 300 बेड मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर यहां ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए थे। इसके अगले दिन यहां ओपीडी का संचालन शुरु हो गया। रोजाना ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मानव संसाधन की कमी के चलते शुरुआत से ही सुविधाएं …
बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 300 बेड मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर यहां ओपीडी शुरू करने के आदेश दिए थे। इसके अगले दिन यहां ओपीडी का संचालन शुरु हो गया। रोजाना ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मानव संसाधन की कमी के चलते शुरुआत से ही सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस का ढुलमुल रवैया, अमृत विचार के फोटोजर्नलिस्ट पर सट्टेबाजों ने किया जानलेवा हमला
अब यहां ओपीडी का संचालन बंद हो सकता है। इसका मुख्य कारण है कि यहां ठेके पर तैनात नर्सिंग, पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का करार 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अब किस प्रकार प्रबंधन ओपीडी समेत अन्य व्यवस्थाएं संचालित कर सकेगा यह बड़ा सवाल है।
सिर्फ डॉक्टर के भरोसे कैसे होगा संचालन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में नर्सिंग, पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत कुल 35 स्टाफ सेवाएं दे रहा है। अब करार खत्म होने के बाद यह सभी स्टाफ कार्य न करने की बात पर अड़े हैं। ऐसे में सिर्फ चार डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करा पाएंगे। इसको लेकर प्रबंधन असमंजस की स्थिति में है। 300 बेड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिरी डा. अकीक के अनुसार कर्मचारियों का करार खत्म होने की जानकारी के बाद दो दिन पूर्व ही उच्चाधिकारियों से करार बढ़ाने की मांग की गई थी। हालांकि अभी करार बढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- बरेली: थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SSP, मची अफरा-तफरी