बरेली: धमाके के साथ ओएचई टूटी, ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर बंदरों की दहशत किस कदर है यह किसी से छिपा नहीं है। सोमवार को बंदरों की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बंदरों ने ओएचई लाइन को बुरी तरह झिंझोड़ दिया, जिसकी वजह से तेज धमाका हुआ और स्टेशन पर मौजूद यात्री दहशत …
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर बंदरों की दहशत किस कदर है यह किसी से छिपा नहीं है। सोमवार को बंदरों की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बंदरों ने ओएचई लाइन को बुरी तरह झिंझोड़ दिया, जिसकी वजह से तेज धमाका हुआ और स्टेशन पर मौजूद यात्री दहशत में आ गए। यह पूरी घटना जंक्शन की लाइन नंबर एक पर हुई।
लाइन टूटने के कारण करीब आधा घंटा तक एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। आनन-फानन में कई ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म बदलना पड़ा। सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की काफी भीड़ थी। यात्री राज्यरानी एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े हुए थे।
तभी अचानक तेज धमाके की आवाज से सभी लोग दहशत में आ गए। पता चला कि बंदरों ने ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त की है। ओएचई का तार टूटकर खंबे से सट गया, जिसकी वजह से लाइन में भी कंरट दौड़ने की आशंका जताई गई। लिहाजा आनन-फानन में प्लेटफार्म नंबर एक पर ओएचई लाइन को बंद किया गया।
इस दौरान 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजकर 27 मिनट तक ट्रेनों को इस लाइन पर नहीं गुजारा गया। इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाइन को जोड़ा। इस दौरान दो ट्रेनों को प्लेटफार्म बदलकर गुजारना पड़ा। जंक्शन लखनऊ जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर दो पर लेकर आगे के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें-