बरेली: मृत महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में क्यारा सीएचसी के इंचार्ज को जारी होगा नोटिस

बरेली: मृत महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में क्यारा सीएचसी के इंचार्ज को जारी होगा नोटिस

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक मृत महिला को कागजों में कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की खासी फजीहत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक मृत महिला को कागजों में कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की खासी फजीहत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने क्यारा सीएचसी के इंचार्ज से जबाव तलब किया है। अब वह सोमवार को उनके लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी करेंगे।

जांच कमेटी भी बनाई जाएगी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि इसमें किस स्तर से लापरवाही हुई है। इसके लिए फिलहाल पूछताछ की जा रही है। मगर इसके लिए एक जांच कमेटी भी बनाई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। चूंकि दो दिनों की छुट्टी होने की वजह से इस मामले में सोमवार को जांच कमेटी बनाई जाएगी। बताते चले कि अमृत विचार ने इस मामले को ‘बरेली स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा: मुर्दों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, बधाई संदेश भी भेज रहे’ शीर्षक से पब्लिश किया था।

क्या था पूरा मामला, एक नजर में
दरअसल, क्यारा ब्लॉक के परगवां गांव की रहने वाली 72 वर्षीय छबीली देवी ने 08 मार्च, 2021 को कोविशील्ड की क्यारा सीएचसी पर पहली डोज ली थी। पहली डोज लगने के 10वें दिन यानि 18 मार्च, 2021 को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह पहले से हार्ट की मरीज थी। इसके बाद गांव के प्रधान ने इनकी मौत का एक प्रमाण पत्र भी जारी किया। मगर चौंकाने वाली बात है कि इनकी मौत के छह माह बाद 30 सितंबर, 2021 को इनके दूसरी डोज भी लगा दी जाती है। जिसका उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर संदेश भी भेजा जाता है। जब परिजनों ने भेजे गए लिंक से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो उसमें भी दोनों डोज की तारीख लिखी हुई थी। जिसके बाद सभी हैरत में पड़ गए थे। फिलहाल अब मामले में तूल पकड़ लिया है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: भाजपा महानगर के सभी मंडलों में चलाया गया स्वच्छता अभियान