बरेली: चांद का हुआ दीदार, 10 को मनाई जाएगी ईद उल अजहा

बरेली: चांद का हुआ दीदार, 10 को मनाई जाएगी ईद उल अजहा

बरेली, अमृत विचार। चांद नजर आने के बाद ईद उल अजहा 10 जुलाई को मनाई जाएगी। दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने इसका एलान कर दिया है। काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) के हवाले से मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। चांद नजर आने के बाद ईद उल अजहा 10 जुलाई को मनाई जाएगी। दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने इसका एलान कर दिया है।

काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) के हवाले से मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी ने बताया कि 30 जून मगरिब की नमाज के बाद चांद देखने का एलान किया गया था, लेकिन मौसम सही नहीं होने की वजह से चांद नजर नहीं आया।

जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि 3 जुलाई को जिलहलज्जा के चांद की शहादत हासिल हो गई। जिस के बाद काजी-ए-हिन्दुस्तान ने एलान किया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन की बाइक में मारी टक्कर, मौके पर मौत