बरेली: सरकार द्वारा चलाये जा रहे मदरसों के सर्वे काे मौलाना अदनान ने बताया साजिश

बरेली,अमृत विचार। तीन रोज़ा उर्स ए रज़वी को लेकर एक अहम बैठक में सरकार द्वारा चलाये जा रहे मदरसों के सर्वे पर सवाल उठाया गया। मदरसे के सर्वे को साजिश बताया गया। बैठक की सरपरस्ती कर रहे रज़ा एक्शन कमेटी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा कादरी ने कहा कि मदरसों पर बुरी नज़र इसलिए …
बरेली,अमृत विचार। तीन रोज़ा उर्स ए रज़वी को लेकर एक अहम बैठक में सरकार द्वारा चलाये जा रहे मदरसों के सर्वे पर सवाल उठाया गया। मदरसे के सर्वे को साजिश बताया गया। बैठक की सरपरस्ती कर रहे रज़ा एक्शन कमेटी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा कादरी ने कहा कि मदरसों पर बुरी नज़र इसलिए डाली जा रही है। ताकि मुसलमान इल्म व ज्ञान से दूर हो जाए।
रज़ा एक्शन कमेटी किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी। नायब सदर अदनान ने उर्स ए रज़वी को लेकर प्रशानिक व्यवस्थाओ पर भी बात की। उन्होंने कहा शहर के अफसरों को खुद निकल कर उर्स ए रज़वी तमाम व्यवस्थाओ को देखना चाहिए। इसके साथ हमारे आरएसी वॉलिंटियर्स उर्स भरपूर सहयोग करेंगे। अमीने शरीयत के उर्स के लिए उर्स में वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे। जो देश व दुनिया से आने वाले सभी ज़ायरीन की खिदमात करेंगे।
बैठक में रज़ा एक्शन कमेटी के हाफिज इमरान रज़ा,मौलाना कमरुज्जमा,अब्दूल हलीम खान,अब्दुल लतीफ कुरैशी,हनीफ़ रज़ा,रजब अली साजू, राजू बाबा,ताज खान हाफिज फहीम अख्तर,मौलाना बाबुउद्दीन,रेहान यार खान,मोहम्मद चांद राशिद अली,रेहान यार खान ,राजू बाबा इवने हसन, अमीक रज़ा, इशाकत अल्वी,हाफिज आरिफ,सय्यद रिज़वान,फारूक रज़ा तहसीनी,इरशाद रज़ा,सलमान रज़ा,मोहम्मद अहमद,आरिफ रज़ा,समीर रज़ा,यूसुफ रजा,नूर,इश्तियाक हुसैन,रिज़वान रज़ा, फैज़ी खान, आफताब अल्वी,मोहम्मद आसिफ,अनवर रज़ा,शोएब रज़ा,बब्बू गद्दी,इस्लाम डायरेक्टर,अज़हर रज़ा, इब्ने हसन,साहिल रज़ा,उस्मान रज़ा,मोहम्म्मद अहमद,वसीम कुरैशी,मोहम्मद सकलैन,मोहम्मद गुड्डू,उवैस खान,अमन पटेल,शिवम पटेल, सहित बड़ी संख्या में आर ए सी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:-बरेली: यूनिवर्सिटी की गलती भुगत रहे छात्र, वायवा देने आए लिस्ट में नहीं मिला नाम, मची अफरा-तफरी