बरेली: अपर मुख्य सचिव का पीए बताकर लोगों से लाखों की ठगी, पीड़ितों ने एसएसपी से की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। अपर मुख्य सचिव का पीए बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने पांच लोगों से लाखों की ठगी कर ली। जब पीड़ितों को पता चला उनके साथ ठगी हो गई है तो आरोपी के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। बरेली के थाना देवरनिया मोहल्ला गोटिया निवासी जफीर पुत्र …
बरेली, अमृत विचार। अपर मुख्य सचिव का पीए बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने पांच लोगों से लाखों की ठगी कर ली। जब पीड़ितों को पता चला उनके साथ ठगी हो गई है तो आरोपी के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। बरेली के थाना देवरनिया मोहल्ला गोटिया निवासी जफीर पुत्र शफीक ने बताया फतेहगंज में रहने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। उस युवक ने अपने आप को अपर मुख्य सचिव का पीए बताया था, और उसकी नौकरी लगवाने की बात कही थी।
उसके झांसे में आकर उसको रूपए मांगने पर 4.50 लाख रुपए दे दिए लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद आज तक उसकी नौकरी नहीं लगी। पहले आरोपी फोन पर बात कर लेता था। अब फोन उठाना बंद कर दिया। इस तरह से आरोपी ने चार और युवकों से लाखों रुपए हड़प लिए जब इन पांचो को पता चला तो आज पीड़ित युवकों ने एसएसपी से शिकायत की है।
ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में जितेंद्र मिश्रा फिर बने अध्यक्ष, हरीश मौर्या को चुना गया सचिव