बरेली: सभी विभागों में बनेगी कोविड हेल्प डेस्क, आदेश जारी

बरेली: सभी विभागों में बनेगी कोविड हेल्प डेस्क, आदेश जारी

बरेली, अमृत विचाार। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में एक बार फिर से सभी सरकारी विभागों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के आदेश सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि विभागों में पहुंचने वाले सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसकी कड़ाई से निगरानी …

बरेली, अमृत विचाार। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में एक बार फिर से सभी सरकारी विभागों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के आदेश सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि विभागों में पहुंचने वाले सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

इसकी कड़ाई से निगरानी की जाए। समय-समय पर विभागीय टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। सीएमओ ने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण वाले कर्मचारियों की कोविड जांच कराने को कहा है। बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कोविड वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण है। जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है, वह सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की दोनों डोज लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: बासमंडी में दुकान पर काम करने वाले युवक से मांगी रंगदारी, विरोध पर ताना तमंचा

ताजा समाचार