बरेली: एचआईवी मरीज को स्वास्थ्य कर्मी ने लगाया इंजेक्शन, गलती से अपने ही लगी संक्रमित सुई

बरेली, अमृत विचार। एचआईवी का नाम सुनते ही लोगों के जहन में मौत का साया मंडराने लगता है। जागरूकता के अभाव के चलते लोग एचआईवी मरीज से दूरी बनाते हैं, लेकिन बीते मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में एक ऐसी चूक हुई जिससे कर्मचारी सहम गए। हुआ यूं कि जिला अस्पताल स्थित सेप्टिक वार्ड में शाहजहांपुर निवासी …

बरेली, अमृत विचार। एचआईवी का नाम सुनते ही लोगों के जहन में मौत का साया मंडराने लगता है। जागरूकता के अभाव के चलते लोग एचआईवी मरीज से दूरी बनाते हैं, लेकिन बीते मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में एक ऐसी चूक हुई जिससे कर्मचारी सहम गए। हुआ यूं कि जिला अस्पताल स्थित सेप्टिक वार्ड में शाहजहांपुर निवासी एक मरीज को रेफर किया गया। मरीज जांच में एचआईवी ग्रसित पाया गया था। वार्ड में तैनात मेल स्टाफ नर्स मरीज की प्रारंभिक जांच करने के लिए गया।

इस दौरान डॉक्टर ने मरीज को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। इस पर जैसे ही स्टाफ ने मरीज को इंजेक्शन लगाया तो मरीज का हाथ उसके हाथ से टकरा गया, जिससे जो इंजेक्शन मरीज को लग चुका था, वही संक्रमित सुई स्टाफ के हाथ में चुभ गई। स्टाफ के सुई चुभने के बाद उसके हाथ से खून भी निकल आया। जिससे वह सकते में आ गया।

एचआईवी संक्रमण का अंदेशा होने पर संबंधित नर्सिंग स्टाफ को एहतियात के रूप में एड्स से बचाव की दवा देने का प्रावधान है। यह दवा 28 दिन तक दी जाती है। जिला अस्पताल स्थित एआरटी (एंटी रेटरोवायरल ट्रीटमेंट) सेंटर के कर्मचारी मनोज ने बताया कि एड्स से बचाव की एहतियाती दवा संबंधित स्टाफ को इस तरह की घटना होने के बाद 2 से 14 घंटे के अंदर मिल जानी चाहिए। 72 घंटे बीत जाने पर दवा देने से कोई फायदा नहीं होता। हालांकि कर्मचारी की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज की कैंटीन पर हो रहा था घरेलू सिलेंडरों का उपयोग, टीम ने सिलेंडर किए जब्त

 

 

ताजा समाचार

हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें
वक्फ प्रदर्शन: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच NIA को सौंपने की मांग की 
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने वाले क्या दाऊद को नहीं ला पाने का भी जिम्मा लेंगे: कांग्रेस
'वह इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं', दानिश अली ने मायावती पर किया पलटवार
आईफोन में फ्रंट और रियर कैमरे से बना सकेंगे वीडियो, क्रिएटर्स को मिलेगा ये बड़ा फायदा
ABVP आयोजित करा रहा है फ्री UPSC CSE मॉक टेस्ट, ऐसे करें रिजस्टर