बरेली: गोवंशीय पशुओं के अवशेष फेंकने वाले पांच गिरफ्तार, घटना से गिरी थी इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज पर गाज

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के महानगर कॉलोनी के मोदी ग्राउंड में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर घटना की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। आज इस मामले में इज्जनतनगर पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के महानगर कॉलोनी के मोदी ग्राउंड में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर घटना की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। आज इस मामले में इज्जनतनगर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त औजार आदि सामान भी बरामद किए गए हैं।

कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री राधेश्याम साहू 5 बजे अपने घर से रोजाना की तरह मोदी ग्राउंड महानगर में टहलने को निकले थे। राधेश्याम साहू ने देखा बहुत सारी मात्रा में कौवे और कुत्ते मांस के अवशेषों को नोच कर ले जा रहे हैं।

पास में जाकर देखा तो 4 गायों के सिर, आंतडिया, रस्सी कुल्हाड़ी चाकू सुजा और खून बिखरा पड़ा है राधेश्याम साहू ने सूरज राठौर एवं भाजपा पदाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर काफी भीड़ जुट गई और हंगामा करने लगे। 112 नंबर पर कॉल करने पर तत्कालीन इज्जत नगर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। राधेश्याम साहू की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अली मोहम्मद पुत्र वली निवासी पीरवहोडा थाना इज्जतनगर , आसिफ पुत्र सुल्तान निवासी परतापुर जीवन सहाय थाना इज्जनतनगर, शकील पुत्र जमील निवासी परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर, मोहम्मद जफर पुत्र कुदरत उल्ला निवासी आजम नगर वास मण्डी थाना कोतवाली, शाहिद पुत्र वावू निवासी पीरवहोडा थाना इज्जनतनगर जिला बरेली बताया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए उपकरण भी बरामद किए है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बफरजोन में मछली का कर रह थे शिकार, दो दबोचे