बरेली: मुस्लिम शिया समाज में धूमधाम से मनाई ईद-ए-जैहरा, अजादारी खत्म होने के बाद पहने नए कपड़े

बरेली: मुस्लिम शिया समाज में धूमधाम से मनाई ईद-ए-जैहरा, अजादारी खत्म होने के बाद पहने नए कपड़े

बरेली, अमृत विचार। शिया समाज में ईद-ए-जैहरा की धूम देखने को मिली। लोगों ने नए कपड़े पहने व महिलाओं ने मेहंदी लगाई और नई चूड़ियां पहनकर एक दूसरे को गले मिलकर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। आल इंडिया गुल्दस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि ईद-ए-जैहरा पर महिलाओं की एक महफिल मोहल्ला गढ़ैया के …

बरेली, अमृत विचार। शिया समाज में ईद-ए-जैहरा की धूम देखने को मिली। लोगों ने नए कपड़े पहने व महिलाओं ने मेहंदी लगाई और नई चूड़ियां पहनकर एक दूसरे को गले मिलकर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। आल इंडिया गुल्दस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि ईद-ए-जैहरा पर महिलाओं की एक महफिल मोहल्ला गढ़ैया के इमामबाड़ा हकीम आगा साहब में अल्पसंख्यक वेल फेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष माहिरा नकवी की ओर से आयोजित हुई।

ये भी पढ़ें – बरेली: दरगाह शाह शराफत मियां पर पहुंचे चादरों के जुलूस

महफिल की शुरुआत हदीस-ए-किसा से हुई। इसके बाद निजामत जाकिरा सरताज जफर कानपुरी ने की। महिलाओं और बच्चियों ने बीबी जैहरा की शान में कसीदे पढ़े। महफिल के बाद माहिरा नकवी की ओर से खुशी के खाने का आयोजन किया गया और कलाम पढ़ने वालों को उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की। माहिरा नकवी ने कहा कि आज का दिन बहुत खुशी का दिन है।

पूरे मुल्क व दुनिया में ईद-ए जैहरा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कलाम पढ़ने वालों और मौजूद लोगो में फरहत नकवी, रेश्मा नकवी, शाबी नकवी, सबा जैदी, हिना काजमी, नर्जिस जैदी, बुशरा नकवी, हेबा नकवी, मदेहा जैदी जूही, गाशिया नकवी, राजिया नकवी, इन्नमा काजमी, जारिया नकवी, रुही आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: छात्रों की डाटा फीडिंग में जिला 44वें पायदान पर, सीडीओ ने जताई नाराजगी

ताजा समाचार