बरेली: जिला पंचायत की झोली खाली, विकास कार्य रुके
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजे लेकिन बजट के अभाव में कोई कार्य शुरू नहीं हो पाये हैं। अब जल्द ही बजट आने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्ष 2022-23 में जिला पंचायत की ओर से 6 अरब 97 करोड़ से …
बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजे लेकिन बजट के अभाव में कोई कार्य शुरू नहीं हो पाये हैं। अब जल्द ही बजट आने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्ष 2022-23 में जिला पंचायत की ओर से 6 अरब 97 करोड़ से विकास कार्य कराए जाने के प्रस्ताव पास किये गये थे। इसमें सीसी रोड, मिट्टी, खंड़जा, नाली, मनरेगा योजना, इंटरलॉकिंग, ओवर हैड टैंक के अलावा अन्य कार्य शामिल किये गये हैं। बोर्ड बैठक हुए डेढ़ माह का समय बीत चुका है लेकिन झोली खाली होने की वजह से सभी क्षेत्र के विकास कार्य रुके पड़े हैं।
बोर्ड में जिला पंचायत सदस्यों की ओर से प्रस्ताव दिये गये थे, उन्हें पास कर दिया गया है। अभी बजट नहीं आया है। शासन की ओर से बजट आते ही विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे—उपेंद्र कुमार, अपर मुख्य अधिकारी।
यह भी पढ़ें- बरेली: SRMS में 5 जुलाई से मनाया जाएगा पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला